Showing posts with label Mawa Sweets. Show all posts
Showing posts with label Mawa Sweets. Show all posts

Thursday, 30 July 2015

मालपुआ रेसिपी

 

मालपुआ
 मालपुआ उत्तर भारत में बनायी जाने वाली स्वादिष्ट और बहुत आसान रैसिपी है. मालपुआ को खीरपूआ भी कहा जाता है, राजस्थान में मालपुआ में मावा मिलाकर मावा मालपुआ (Mawa Malpua) भी बनाते हैं. 

आवश्यक सामग्री :

चीनी - 1/4 कप ( 40- 50 ग्राम)

दूध - 1/4 कप (50 ग्राम)

गेहूं का आटा - 1कप (125 ग्राम) 

देशी घी - तलने के लिये

विधि : 

चीनी को किसी प्याले में डाल लीजिये और दूध डालकर चीनी घुलने तक घोलिये. दूध और चीनी के घोल में आटे को डालिये और गुठलियां खतम होने तक घोल लीजिये, अब इतना पानी डालिये कि घोल पकोड़े के घोल के जैसा गाढ़ा हो जाय.  घोल को अच्छी तरह 4-5 मिनिट तक मिक्स करते हुये फैट लीजिये, घोल को एकदम चिकना होने तक फैटिये.

चौड़े तले की कढ़ाई जो कम गहरी हो, घी डाल कर गरम कीजिये. अब चमचे में घोल भर कर कढ़ाई में गोल गोल फैला कर डालिये. धीमी और मीडियम आग पर माल पुये सेकिये. हल्के गुलाबी होने पर मालपूआ निकाल कर प्लेट मे रखिये. कढाई के साइज के हिसाब से एक बार में एक मालपूआ ही सेका जा सकता है,. इतने घोल में करीब 8-10 माल पुये बन जायेंगे. सारे मालपूये इसी तरह तैयार कर लीजिये.

मालपुये (Malpua) तैयार है. इन्हैं गरमा गरम या ठंडे कैसे भी खीर या हरी धनिये की चटनी, टमाटर की चटनी या खट्टा नीबू के अचार के साथ परोसिये और खाइये.

 

 

Saturday, 7 February 2015

Quick & Easy Mawa Pista Burfi Recipe - M.M.Mithaiwala

A wonderful sweet made with mawa, pista & sugar.
Too rich in taste and too easy to serve ! 
Here is the instant & easy recipe of Mawa Pista Burfi :)
 

  Mawa Pista Burfi 


Ingredients :-
 
•    Mawa (khoya) - 4 cups
•    Pistachios coarsely chopped - 1 cup
•    Sugar
•    Pistachios slivered - 10
•    Ghee to grease

Method :-
 
Step 1
Take khoya in a pan & roast on medium heat, stirring continuously till it softens.

Step 2
Add Sugar & mix it well . Add chopped pistachios &  mix. Cook till it forms a lump. Transfer into the greased tray & spread evenly.

Step 3
Sprinkle slivered pistachios & set aside to cool.

Step 4
When set, cut into squares & serve.